21 वर्षों की देश सेवा कर सेवानिवृत्त होकर अपने घर लौटे Returned home after serving the nation for 21 years

21 वर्षों की देश सेवा कर सेवानिवृत्त होकर अपने घर लौटे

जिला धूलिया तहसील शिंदखेड़ा के ग्राम पाटन के भगवान लोटन परदेशी ईनके पुत्र प्रमोद भगवान परदेशी जी ने इंडियन आर्मी में 21 वर्षों की दीर्घ देश सेवा कर सेवा निवृत्त होकर अपने घर लौट आए है जहां पर उनके परिवार के लोगो तथा गाव के नागरिको द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया 

और इस अवसर पर राष्ट्रीय राष्ट्रगान का आयोजन भी किया गया ऐसे देश प्रेमी और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले हमारे देश के सैनिक अपनी जान अपने देश के नाम न्योछावर करते हैं ऐसे ही प्रमोद परदेसी जी ने नई पीढ़ी के लिए कुछ सुझाव दिए अपने देश के लिए जीना अपने देश के लिए मरना हर एक नागरिक का कर्तव्य है हम सब देशवासी एक है और हमारा पूरा देश अपना घर है

प्रमोद जी ने भारत देश के लिए 21 साल अपने घर परिवार से दूर रहकर देश की सेवा की ऐसे देश भक्तों को हम सैल्यूट करते हैं जय हिंद जय भारत वंदे मातरम। 

नंदुरबार महाराष्ट्र से जिला ब्यूरो राहुल उपासनी की विशेष रिपोर्ट





Post a Comment

0 Comments