कलेक्टर ने किया 10 बीएलओ को निलंबित Collector suspended 10 BLOs

 कलेक्टर ने किया 10 बीएलओ को निलंबित 


1 बीएलओ को दिया सेवा समाप्ति का सूचना पत्र 



बड़वानी 30 नवंबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने तथा नाम हटाने तथा दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने तथा 28 नवंबर तक दिये गये निर्देशों के उपरांत भी नाम जोड़ने, हटाने एवं दर्ज प्रविष्टि में संशोधन संबंधी आवेदन प्राप्त नही करने वाले विधानसभा पानसेमल के 10 बीलएओ को निलंबित कर दिया है। 

वही एक बीएलओ को सेवा समाप्ति हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है। 
 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा पानसेमल के ग्राम तिल्लीखेत के बीएलओ श्री मनोहर डावर, टेमली के बीएलओ श्री मिलिंद गवले, पानसेमल के ग्राम श्री राजू बरडे, जेतपुरा के बीएलओ श्री तुमड़िया भोंसले, दिवड़िया के बीएलओ श्री राजकुमार पंवार, मोगरीखेड़ा के बीएलओ श्री जगदीश सैनानी, कन्नड़गांव के बीएलओ श्री राधेश्याम सोलंकी, गवाड़ी के बीएलओ श्री बिलेश्वर बघेल, सेकड़मुहाली के बीएलओ श्री मोहम्मद सलीम, दोंदवाड़ा के बीएलओ श्री छगन सैनानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही ग्राम सावरदा के बीएलओ सहायक सचिव श्री वाहरिया डावर को सेवा समाप्ति के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

 केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल बड़वानी से सह संपादक रघुनाथ सेन कि रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments