बाल दिवस के अगले दिन संस्था द्वारा बच्चों को दी विभिन्न जानकारिया
आज (बाल दिवस) के दूसरे दिन जन साहस संस्था के माध्यम से बाल हिंसा की रोकथाम पर पाटी ब्लॉक के ग्राम ओसड़ा के बालिका छात्रवास मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे संस्था के कार्यकर्ता रवींद्र राठोड द्वारा बच्चों को बच्चों पर होने वाली योन हिंसा,मानसिक हिंसा ओर शारीरिक हिंसा ओर बाल विवाह के बारे मे जानकारी दी गई निशुल्क नंबर 180030002852 की भी जानकारी दी उसी दोरान संस्था के मजदूर सशक्तिकरण के बारे मे जानकारी जिला समन्वयक संजय चोहान द्वारा उपस्तिथ बच्चों को बाल मजदूरी,बंधुआ मजदूर सुरक्षित पलायन के बारे मे विस्तार से बताया गया की अगर कोई व्यक्ति बच्चों को मजबूरन या दबाव पूर्ण काम करवाता हो तो यह कानूनन अपराध की श्रेणी मे आएगा ओर आप अगर किसी भी बच्चे को इस प्रकार से जोखिम भरे कार्य करते देखे तो तुरंत निशुल्क मजदूर हेल्प लाइन नबर 18002000211 की सहायता ले सकते है
इसी दोरान बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाईन की जानकारी संजय जी द्वारा बताया गया की अगर किसी बच्चे को मुसीबत मे दखते हे जेसे घर से भागे बच्चे, गुमसुदा,बाल मजदूरी या किसी प्रकार के बच्चों को देखते है तो मदद के लिए 1098 पर कार्य कर सकते है कार्यक्रम मे हॉस्टल अधीक्षक श्रीमती जयश्री आलवे, कविता जमरे, गायत्री निगवाल ,रिंकू चोहानं,कंनहया राठोड ओर हॉस्टल के बच्चे उपसतिथ थे|
0 Comments