अवसर पटवारी बनने का सुनहरा अवसर, विज्ञापित हुए हैं 2736 पद Golden opportunity to become a Patwari, 2736 posts are advertised

 अवसर पटवारी बनने का सुनहरा अवसर, विज्ञापित हुए हैं 2736 पद

बड़वानी 23 नवम्बर 2022/ प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए पटवारी बनने का सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा परीक्षा संचालन एवं भर्ती नियम पुस्तिका जारी करके इस संबंध में सूचना दी है। पटवारी के कुल 2736 पदों पर भर्ती की जाएगी। आॅनलाइन परीक्षा 15 मार्च, 2023 से प्रारंभ होगी और अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से आगामी कुछ दिनों तक चलेगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 5 जनवरी, 2023 से आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। अंतिम तिथि 19 जनवरी रहेगी। 24 जनवरी तक संशोधन करवाया जा सकेगा। यह एक अच्छा अवसर है। परीक्षा में अभी लगभग तीन माह का समय है। गंभीरतापूर्वक तैयारी करके सफलता प्राप्त की जा सकती है। 



यह रहेगा पाठ्यक्रम

 कॅरियर काउंसलर एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफिसर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि दो सौ अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा, जिसमें सौ-सौ अंकों के दो भाग होंगे। प्रथम भाग में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य गणित सम्मिलित है। द्वितीय भाग में सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता एवं सामान्य प्रबंधन का समावेश है। वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए कॅरियर सेल में संपर्क किया जा सकता है। सहयोग वर्षा मुजाल्दे, स्वाति यादव, वर्षा मालवीया, कोमल सोनगड़े, प्रदीप ओहरिया द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments