मध्य प्रदेश बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिवाकर रवाना किया
MP Barwani Collector Shri Shivraj Singh Verma flagged off the education chariot
शिक्षा रथ बड़वानी जिले के समस्त विकासखण्ड के 84 दूरस्थ गाँव मे शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए भ्रमण करेगा भ्रमण के दौरान जन समुदाय को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन भी किया जाएगा ।
संस्था “ एजुकेट गर्ल्स ” के द्वारा जिले में विगत 5 वर्षों से जिला शिक्षा विभाग के साथ मिलकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में, शाला त्यागी व अनामांकित 5- 14 वर्ष की बालिकाओ की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है ।
संस्था द्वारा शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों व समुदाय के साथ ग्राम शिक्षा सभा, शाला प्रबंधन समिति, मोहल्ला बैठकों का आयोजन एवं गृह संपर्क के दौरान अभिभावकों को परामर्श, जागरूक एवं प्रोत्साहन का कार्य किया जा हैं । संस्था इसी दिशा में जिला बड़वानी में 2 सितंबर 2022 से “ शिक्षा रथ ” का शुभारंभ किया जा हैं , इस रथ के माध्यम से जिले के निर्धारित गांवों ध् हाट बाजारों में ऑडियोध्वीडियो के माध्यम से समुदाय के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ साथ शासकीय योजनाओं, आवश्यक दस्तावेजों, संबंधित जानकारी एवं अनामांकित बच्चों का विद्यालयों मे नामांकन हेतु कार्य किया जावेगा ।
0 Comments