आज नगर खेतिया मे भगवा ग्रुप खेतिया और रक्तदान समिति खेतिया के तत्वाधान मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
Today, a grand blood donation camp was organized under the aegis of Saffron Group Khetia and Blood Donation Committee Khetia in Nagar Khetia.
जिसमे डॉ. महिंद्र निकम,डॉ.शेडके इनके द्वारा फुल बॉडी चेकअप किया गया l
शहादा ब्लड बैंक के कादिर भाई शेख और उनकी टिम द्वारा नगर खेतिया से 83 व्यक्तियों ने रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया गया।ओर 220 लोगो का फूल बॉडी चेकउप किया गया
भगवा ग्रुप से राजा चौधरी , भीमराव सोनिस, श्याम वास्कले सर, हीरालाल बागुल,अनिल पाटिल, पियूष सोनी, विजय चौधरी, अजय नीकुम,बंटी पाटिल,मनोज मराठे, गणेश ऐसीकर, नंदू शर्मा, दिलीप शाह , भरत गर्गे,गुल्लु टेलर,जोजो चौधरी,सतीश साठे दिलीप जैन, विजेंद्र भावसार, अनिल जैन, और अन्य भगवा चौक के व्यापारीयों का सहयोग प्राप्त हुआ।
0 Comments