जिला उपाध्यक्ष पर हुई एफआईआर के विरोध में हजारों की संख्या में जयस संगठन के कार्यकर्ताओ ने पाटी थाने का किया घेराव, दिया ज्ञापन

जिला उपाध्यक्ष पर हुई एफआईआर के विरोध में हजारों की संख्या में जयस संगठन के कार्यकर्ताओ ने पाटी थाने का किया घेराव, दिया ज्ञापन
In protest against the FIR against the District Vice President, thousands of workers of Jayas organization gheraoed the Pati police station, gave a memorandum


 : बड़वानी जिले पार्टी थाना अंतर्गत- जयस संगठन के जिलाउपाध्यक्ष सतीश डुडवे पर वन विभाग ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर पाटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी,पिछले दिनों हुई एफआईआर के विरोध में शुक्रवार को हजारों की संख्या में जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने बोकराटा रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप से रैली के माध्यम से थाने पहुँचकर थाने का घेराव किया। वहां पर 3 घंटे तक थाने के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन व कार्यकर्ताओं में जोरदार बहस भी हुई। मौके पर मौजूद एसडीओपी रूपरेखा यादव ने युवाओं को आश्वस्त किया। साथ ही मांगो को लेकर मौके पर मौजूद एसडीओपी को ज्ञापन भी सौंपा गया। 

जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.राजू पटेल ने बताया कि संगठन के जिलाउपाध्यक्ष सतीष डुडवे पर वन विभाग द्वारा झूठी शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई है, पुलिस ने जांच किए बिना कार्यकर्ता पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसी के विरोध में थाने का घेराव कर सतीष पर हुई एफआईआर को वापस लेने व संबंधित वन विभाग के अधिकारियों पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने व जातिसूचक शब्द कहने पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदर्शन था। पुलिस प्रशासन ने तीन दिन में मांगो का निराकरण करने के लिए आश्वत किया है।




 बडवानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

 *मोबाइल नंबर* *9589865411*


Post a Comment

0 Comments