वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम में है वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के प्रावधान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी
The Senior Citizen Maintenance Act has provisions to protect the rights of senior citizens Principal District Judge Shri Anand Kumar Tiwari
बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट
हमारे देश की संस्कृति हमें बुजुर्गों का सम्मान सिखाती है और हमारी यही संस्कृति संयुक्त परिवार का आधार भी रही है। वर्तमान दौर में संयुक्त परिवार विघटित होकर एकल परिवार में परिवर्तित हो रहे हैं। यही कारण है कि अब वरिष्ठ जनों की उपेक्षा आम बात हो गई है। उक्त बातें वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत वरिष्ठ जनों के लिए चल रही जागरूकता गतिविधि के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आशा ग्राम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने कही। उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 एवं समय समय पर हुए अधिनियम में संशोधन के द्वारा इस अधिनियम को वरिष्ठ जनों के संपूर्ण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अमल में लाया गया है। जिसके तहत वरिष्ठ जनों की सुरक्षा एवं भरण पोषण करना उनके अधिकारों में निहित किया गया है। रैली को हरी झंडी दिखाते वक्त एक प्रेरणादाई दृश्य देखने को मिला जब प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी के द्वारा एक नन्हे बालक पुनीत यादव के नन्हें हाथ में रैली को झंडी दिखाने के लिए फ्लैग देकर अपने हाथों से उसे झंडी दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जो कि अपने आप नवांकुरो को वरिष्ठ जनों के सम्मान के लिए प्रेरित करेगी।रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए कारंजा पर संपन्न हुई।आशा ग्राम ट्रस्ट के सचिव एवं पूर्व कुलपति डॉ शिवनारायण यादव ने बताया कि हमें बचपन से ही बच्चों में यह आदत विकसित करनी होगी कि परिवार में वृद्धों का सम्मान हम सभी की जिम्मेदारी है तभी आगे चलकर हम अपनी वृद्धा अवस्था को भी सुरक्षित और संरक्षित कर सकते हैं। रैली का संयोजन जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा के द्वारा किया गया इस दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण श्री धर्मेंद्र गांगले ने कहा माह सितंबर को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति समाज में संचेतना लाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी के तहत आगामी दिनों में शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय में भी परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इस दौरान आशा ग्राम ट्रस्ट के कार्यकर्ता आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कास्ट आफ एवं छात्र छात्राएं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का स्टाफ सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण के कर्मचारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ हेल्प एज इंडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
0 Comments