कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ ने 8 पंचायत के सरपंच-सचिव के विरूद्ध जारी किये जेल वारंट According to the instructions of the Collector, the District Panchayat CEO issued jail warrants against the Sarpanch-Secretary of 8 Panchayats.

वसूली राशि जमा नही करने वाले सरपंच-सचिव के विरूद्ध जेल वारंट जारी

बड़वानी 14 सितंबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया था कि शासकीय योजनाओं में शासन से प्राप्त राशि आहरित कर, ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य पूर्ण नही करवाने वाले तत्कालीन सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही की जाये। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने शासकीय राशि का दुरूपयोग एवं ग्राम पंचायतों मे ंकार्य नही करवाने वाले जिले की 8 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव के विरूद्ध जेल वारंट जारी किये है। 



जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की 8 ग्राम पंचायत देवली, मोहनपुरा, पांजरिया ध, पाडला, कोयड़िया, सिंधी, उबादगढ़, तलवाड़ा बुजुर्ग के सरपंच-सचिव को मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुए राशि जमा कराने के आदेश दिये थे। जिन सरपंच-सचिव द्वारा राशि जमा नही कराई गई है, उनके विरूद्ध जेल वारंट जारी किये गये है। 

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सेंधवा की ग्राम पंचायत देवली के तत्कालीन सरपंच लखा बजारिया एवं तत्कालीन सचिव भायराम ब्राम्हणे से 10 लाख 49 हजार 708 रुपये की राशि वसूली, ग्राम पंचायत मोहनपुरा के तत्कालीन सचिव श्याम डुडवे पर 62 हजार 846 रुपये की राशि की वसूली, ग्राम पंचायत पांजरिया ध के तत्कालीन सरपंच राजाराम लकड़िया एवं तत्कालीन सचिव दिनेश भुगवाड़े पर 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि की वसूली, जनपद पंचायत ठीकरी की ग्राम पंचायत पाडला के तत्कालीन सचिव सुरसिंह डुडवे से 1 लाख 68 हजार 993 रुपये की राशि की वसूली, ग्राम पंचायत कोयड़िया के तत्कालीन सरपंच कैलाश सातया पर 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि की वसूली, जनपद पंचायत पाटी की ग्राम पंचायत सिंधी के तत्कालीन सचिव द्ववारसिंह सोलंकी पर 2 लाख 40 हजार रुपये की राशि की वसूली, ग्राम पंचायत उबादगढ़ के तत्कालीन सरपंच फुलसिंह बालज्या एवं तत्कालीन सचिव वीरेन्द्र पटेल पर 17 लाख 62 हजार 836 रुपये की राशि की वसूली, जनपद पंचायत बड़वानी की ग्राम पंचायत तलवाड़ा बुजुर्ग के तत्कालीन सरपंच कैलाश चेना पर 1 लाख 3 हजार 985 रुपये की राशि की वसूली शेष होने से उक्त सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध जेल वारंट जारी किया गया है। जिनमें से पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत उबादगढ़ के सरपंच-सचिव को गिरफ्तार कर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया है।

बड़वानी से उप संपादक रघुनाथ सेन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments