हाईवे पर लूट,डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। Gang involved in robbery and robbery on the highway busted

 हाईवे पर लूट,डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


झाबुआ घटना का  विवरण:

दिनांक 30.08.2025 को रात्रि 12:50 बजे ग्राम पाचकानाका, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने रोड पर रापी लगाकर कार का टायर पंचर कर दिया, और वाहन रुकते ही फरियादी व उसके भाई से मारपीट कर एक सोने की अंगूठी, एक टूटी हुई सोने की चेन, ₹12,000 नकद, तथा आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए। इस पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 673/2025, धारा 309(4) BNS के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




टीम गठन व कार्रवाई का विवरण:

उक्त लूट के अलावा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर हुई लूट एवं डकैती की अन्य घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया। जिस पर से इन टीमों द्वारा कल दिनांक 24 सिंतम्बर 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर लूटा हुआ मश्रुका बरामद किया गया। 

उक्त कार्यवाही के अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके गिरोह का पर्दाफाश किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्नानुसार हैं :- 

1. पानसिंह पिता दीता सोलंकी निवासी भूतेड़ी (उम्र 28 वर्ष)

2. दरूपिता नारसिंह पणदा निवासी माछलिया (उम्र 48 वर्ष)

3. रादु पिता रामा भूरिया निवासी भूतेड़ी (उम्र 27 वर्ष)

अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। जिन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।

जप्त मश्रुका:

1. सोने की चेन (कीमत ₹55,000)

2. फरियादी का आधार कार्ड

3. मोटरसाइकिल HF Deluxe (MP45MK2698) – कीमत ₹45,000 |

4. ₹8,500 नकद

 कुल जप्त मशरूका – ₹1,08,500/-

सराहनीय कार्य

निरीक्षक श्री आर.सी. भास्करे (थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ), उप निरीक्षक श्री अशोक बघेल (चौकी प्रभारी पिटोल), उप निरीक्षक श्री रामसिंह चौहान (चौकी प्रभारी माछलिया), सउनि. श्री रमेश मिनामा, प्र.आर. 323 श्री दिलीप डावर, प्र.आर. 524 श्री मनोहर भुरिया, प्र.आर. 62 श्री रतन मोर्य, प्र.आर. श्री विजय शर्मा, प्रआर. रतन, आर. 30 श्री गमतु किराडे, आर. श्री कृष्णा, आर. श्री संजय चौहान द्वारा किया गया कार्य अत्यंत सराहनीय रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।


झाबुआ से मंजू चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments