KBS TV NEWS स्थान अलीराजपुर
नरेंद्र मोदी विचार मंच के अलीराजपुर कार्यालय में हुई बैठक,आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चाम, महिलाओं के रोजगार और समस्याओ के निराकरण को लेकर हुई चर्चा।
नरेंद्र मोदी विचार मंच के बैनर तले
जिला कार्यालय आलीराजपुर में आलीराजपुर के श्री आशीष वाणी जी को सदस्यता दी गई जिन्हें प्रांताध्यक्ष श्री शोभना ओंकार जी ने मंच का चिन्ह गमछा पहनाकर स्वागत किया साथ ही आने वाले आगामी धार्मिक और राष्ट्रीय त्योहारों को देखते हुए मंच की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं को जानकारी दी गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया तथा आवास योजना से वंचित महिलाओं के लिए पार्षद महोदयो से चर्चा की गई वही महिलाओं के रोजगार को देखते हुए सार्थक चर्चा हुई
साथ ही आदरणीय हमारे सबके लाडले रवि भाई जी सा के जन्मदिन की तैयारी के बिंदूओ पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय प्रेस महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विशाल भावसार,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सादिक चंदेरी,व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल व प्रेस महासंघ के इंदौर संभाग उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिरसाठ पत्रकार आशीष वाणी, मंच की अलीराजपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता चौहान व जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती रीना भामदरे व महिलाएं उपस्थित थी वही मंच की और से प्रांताध्यक्ष श्री शोभना ओंकार ने आभार माना ।
अलीराजपुर से विशाल भावसार की रिपोर्ट
0 Comments