"नशे से दूरी है जरूरी" — झाबुआ पुलिस का प्रभावशाली जनजागरूकता अभियान।
केबीएस न्यूज टीवी चैनल मंजू चौहान झाबुआ की रिपोर्ट
झाबुआ
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 जुलाई 2025 को सारंगी बस स्टैंड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगी, एवं शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पारा में रक्षासखी पुलिस टीम द्वारा एक सशक्त जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, मानसिक व शारीरिक हानियाँ, और समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए, उन्हें नशे से दूर रहने व दूसरों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
यह समग्र अभियान पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। नशामुक्ति के इस जनसंकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया प्रचार, बैनर, पंपलेट वितरण, तथा जन संवाद कार्यक्रम जैसे प्रभावशाली माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है।
रक्षासखी पुलिस टीम ने युवाओं को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और नशा उन्मूलन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इससे जुड़ने का संकल्प लिया।
झाबुआ पुलिस का यह प्रयास समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, सकारात्मक और सतत पहल है, जो एक स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समुदाय के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
0 Comments