पॉलीटेकनिक कॉलेज मे प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग शुरू। Online counseling started for admission in polytechnic college

 पॉलीटेकनिक कॉलेज मे प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग शुरू



शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज में संचालित तीन व‍र्षीय इजीनियरिंग डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को 10 वी के आधार पर प्रथम वर्ष एवं 12 वी गणित समु‍ह/आईटीआई के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।पॉलीटेकनिक कॉलेज अलीराजपुर में सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्‍ट्रानिक्‍स एण्‍ड टेली कम्‍युनिकेशन ब्रांंच संचालित है । प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्‍यम से रजिस्‍ट्रेशन चल रहे है जिसका प्रथम चरण 01 जून तक चलेगा।प्राचार्य श्री बी एस जमरा ने बताया कि इस वर्ष मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।जो छात्र/छात्राएं कम से कम 10 वी की परीक्षा उत्‍तीर्ण हो,ऐसे सभी विद्यार्थी इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा लिंक से रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है।इस सत्र से पॉलीटेकनिक डिप्‍लोमा में अध्‍ययन करते हुए विद्यार्थी द्वितीय वर्ष तक पास होता है तो उसे एनइपी के तहत 12 वी उत्‍तीर्ण के समकक्ष मान्‍य किया जावेगा।प्रवेश हेतु इच्‍छुक छात्र/छात्राए अपना रजिस्‍ट्रेशन एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क पर जाकर अथवा डीटीई काउंसलिंग पोर्टल पर स्‍वयं कर सकते है अथवा संस्‍था में अपने दस्‍तावेज के उपस्थित होकर कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए 9617240963, 7999932947, 9827843602 पर सम्‍पर्क कर सकते है ।


*अलीराजपुर से विशाल भावसार की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments