झाबुआ कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता मात्र 8 घण्टे मे मोटर साईकिल चोर मय 2 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार
मंजू चौहान केबीएस न्यूज चैनल रिपोर्ट झाबुआ
झाबुआ
घटना दिनांक 07.05.2025 को छत्री चौकी के पास झाबुआ से बाईक चौरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ पर अप.क्र. 373/2025 धारा 303(2) बीएनएस, एवं अप.क्र. 374/07.05.2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के व्दारा मोटर साईकिल चौरो कि विरूध्द सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी आर.सी भास्करे कि टीम के व्दारा लगातार पतारशी कर मात्र 8 घण्टे मे मोटर साईकिल चोर अजय उर्फ केटली उर्फ डेचकी पिता कैलाश मंडोड निवासी मारूती नगर झाबुआ को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर साईकले 1.HF Delex मोटर साईकिल किमती 80000 रूपये। 2. हीरो स्प्लेंडर मोटर साईकिल किमती 80000 रूपये। कि जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सरहानीय कार्यः- थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे, मे सउनि के.के. तिवारी , सउनि शौभाराम , आर. गणेश , आर. प्रकाश आर. अनिल भिण्डे, आर. भीमसिंह का योगदान सहरानीय रहा।
0 Comments