भांजगडी के रुपये मांगने पर राणापुर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
झाबुआ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को डी- 03 ( दहेज ना लेना , दारु का सेवन ना करना एवं डी.जे का उपयोग ना करना ) अभियान का पालन करने व दहेज दापे के रुपये पैसो के लेनदेन के चलन एवं भांजगडी जैसी कुप्रथा को बंद करने हेतु लगातार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत की पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, उक्त निर्देशो के परिपेक्ष्य में ऐसा ही एक मामला थाना राणापुर की चौकी कुंदनपुर पर आया है जिसमें लड़की ग्राम भाण्डाखेडा चौकी कुंदनपुर व लड़का ग्राम लम्बेला चौकी कुंदनपुर के रहने वाले है दोनो के बीच गुजरात राज्य में मजदुरी के दौरान बातचीत हुई थी, लड़की अपनी राजीमर्जी से लडके के घर पहुच गई , जिस पर लड़की के परिजन द्वारा लडके से भांजगडी के 4,50,000 रुपये मांगे , लडके पक्ष द्वारा इतनी बडी रकम देने से मना किया , कुछ दिन पहले जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा कुंदनपुर में बडी संख्या में जनसंवाद लिया था जिसमें दहेज दापा, भांजगडी प्रता, नशामुक्ति , शिक्षा , सायबर फाड संबंधी जन जागरुक किया था जिसके फलस्वरुप इस कुप्रथा के विरोध में लकडे पक्ष के फरियादी आलु पिता बुचा डामोर उम्र 65 साल निवासी लम्बेला द्वारा चौकी कुंदनपुर पर घटना की सम्पुर्ण बात लेखी आवेदन के माध्यम से दिया गया , जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे अनावेदक 1. ताना पिता राजु सिंगाड 2. बाबु पिता रमण सिंगाड , 3. अरविंद पिता बच्चु सिंगाड 4. फतेसिहं पिता लक्ष्मण सिंगाड निवासीगण भाण्डाखेडा के विरुध्द रुपये भांजगडी कर पैसे मांगने, रुपये पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देना व अश्लील गालीयों की धारा में थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 308(2), 296, 351(3), 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
आम जनो से पुलिस प्रशासन की अपीलः- आदिवासी जिले झाबुआ में ग्रामीण क्षेत्रो में दहेज दापे का रिवाज है जिसमें वधु पक्ष के द्वारा वर पक्ष के परिजनो से पैसो का लेनदेन अधिक मात्रा में किया जाता है । जिससे की वर पक्ष के लोगो की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय हो जा रही है यदि किसी परिवार में लडका लडकी की शादी करना हो तो 04-05 लाख रुपये दहेज दापे , 60-70 हजार रुपये डी.जे. , एवं मदिरापान में अत्यधिक फिजुल खर्चा होता है, कई परिवार कर्जा लेकर शादी करते है एवं शादी होने के पश्चात लडका लडकी अपने परिवार सहित गुजरात मजदुरी करने के लिये चले जाते है जिसका कर्जा जीवनभर चलता रहता है, जन जागरुकता की कमी के कारण इस कुप्रथा में सुधार नही हो पा रहा था । इस कुप्रथा को बंद करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा डी-03 अभियान का पुलिस टीम के साथ स्वंय गांव गांव जाकर जनजागरुक अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरुप आदिवासी समाज में सुधार के कुछ मामले सामने आये है। इस प्रकार भांजगडी करने वालों के मामले संज्ञान में आते है तो संबंधित के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी ।
KBS NEW TV ब्यूरो चीफ रिपोर्ट मंजू चौहान झाबुआ
0 Comments