कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोम यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम सोमयज्ञ में होंगे शामिल।
मंदसौर 16 अप्रैल 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर कालाखेत स्थित सोमयज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सभी जिलाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। पार्किंग व्यवस्था, मंच निर्माण, डी निर्माण, साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, इत्यादि कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम 7:30 बजे नीमच से प्रस्थान करके 8:15 बजे मंदसौर आयेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार काला खेत में 13 अप्रैल से चल रहे सोम यज्ञ में शामिल होंगे।
0 Comments