जिले के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में कम्प्यूटर कोडिंग सिखाया जायेगा। Computer coding will be taught in government high school and higher secondary schools of the district

 जिले के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में कम्प्यूटर कोडिंग सिखाया जायेगा। 



मन्दसौर 11 अप्रैल 25/ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले की समस्त शासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12 के बच्चों हेतु निशुल्क कम्प्यूटर कोडिंग कोर्स सिखाया जायेगा। इस संबंध में आज उत्कृष्ठ विद्यालय के सभागृह में जिले के समस्त प्राचार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।



कार्यशाला में संस्था कोडयोगी के श्री राकेश सहगल ने सभी प्राचार्यों से चर्चा कर इस योजना के सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना बताई, आपने बताया कि बच्चे स्वयं अपने मोबाइल की सहायता से हिन्दी की सरल भाषा में कम्प्यूटर कोडिंग सीख सकते हैं तथा स्वयं बेबसाइट डिजाइन, मोबाईल एप्लीकेशन तैयार करने जैसे अनेक कार्य सीख सकते हैं, सीखने के दौरान उन्हें स्टायपेन्ड भी दिया जाता है तथा प्रशिक्षण पूर्ण करने पर कम्पनी द्वारा न्यूनतम 8 लाख वार्षिक के पेकेज जॉब ऑफर दिया जाता है। सभी प्राचार्यों से इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई तथा अधिकाधिक बच्चों को योजना से जोड़ने की अपेक्षा की गयी। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज, मेनेजर ई गवर्नेस वैभव बैरागी, अतिरिक्त जिला समन्वयक लोकेन्द्र डाभी ने सहभागिता की।



मन्दसौर से अमनसिंह चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments