गुजरात राज्य से सटे अलीराजपुर में 1500 पेटी अवैध शराब पकडी,पुलिस ने 422 अवैध शराब प्रकरण बनाकर 1.40 करोड़ की शराब पकड़ी। 1500 boxes of illicit liquor caught in Alirajpur adjacent to Gujarat state, police caught 422 illegal liquor cases and caught 1.40 crore liquor,

 गुजरात राज्य से सटे अलीराजपुर में 1500 पेटी अवैध शराब पकडी,पुलिस ने 422 अवैध शराब प्रकरण बनाकर 1.40 करोड़ की शराब पकड़ी,


आबकारी विभाग की भूमिका कुंभकर्ण के मानिंद

 गुजरात के समीपस्थ जिले अलीराजपुर मे अवैध शराब की रोकथाम के लिए एसपी राजेश व्यास के मार्गदर्शन मे शराब माफियाओ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस लाखो रुपए की अवैध शराब लगातार रही है।

गत दिनों आलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र मे जोबट पुलिस के द्वारा करीब 1500पेटी अवैध शराब पकडी ये वर्ष 2025 की पुलिस की सबसे बडी कार्यवाही है वही आबकारी विभाग कही नही दिखाई दे रही है।

इस शराब की पकड़ में बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी शराब की उपलब्धता कौन कहा से करा रहा हैं, और यह खपत कहा हो रही है। इस शराब का होलोग्राम क्या है, अवैध शराब पर कौन लगा रहा हैं।


इस मामले में पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्‍कले को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबीर ‌द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बाग रोड जिला धार तरफ से जोबट की ओर अवैध शराब परिवहन संबंधी वाहन आ रहा है।

इस सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जोबट एवं उनकी अधीनस्‍थ टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये मार्ग पर पहुंचकर अलीराजपुर जिले की सीमा पर बने पुलिस सहायता केन्‍द्र पर वाहन की घेराबंदी हेतु नाकेबंदी की गई थी। पुलिस टीम को धार जिले के बाग की तरफ से जोबट की ओर ऑयशर वाहन आते हुये दिखाई दिया। पुलिस टीम के द्वारा ऑयशर वाहन क्रमांक MP09DP8603 को रोककर वाहन चालक का नाम/पता पूछने पर उसने अपना नाम संजय पिता सोहन पंवार 27साल, निवासी 122 मेढकवास, देपालपुर जिला इंदौर का होना बताया। ऑयशर वाहन की तिरपाल हटाकर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गोवा व्हिस्‍की कंपनी की बडी मात्रा मे पेटीयां भरी हुई थी, जिसके संबंध में वाहन चालक संजय से पूछताछ करते उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्‍थल से ऑयशर वाहन मय अवैध शराब के अपने कब्‍जे मे लेते हुये आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना जोबट लाया गया व वाहन से पेटीयां उतारकर गिनती की गई।   ऑयशर वाहन क्रमांक MP09DP8603 मे 1500 पेटी गोवा व्हिस्‍की 13500 लीटर कीमती 86 लाख 25 हजार एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्‍त वाहन कीमती 25 लाख रूपये का विधिवत जप्‍त करते हुये,  वाहन चालक संजय पिता सोहन पंवार 27साल, निवासी 122 मेढकवास, देपालपुर जिला इंदौर को गिरफतार कर थाना जोबट मे अपराध क्रमांक 138/2025, धारा 34(2),36, 46 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 



पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास ने बताया कि वर्ष 2025 में अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर पुलिस की अबतक की सबसे बडी कार्यवाही जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत हुई है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा  अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह बनी होकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले मे अब तक कुल 422 प्रकरणों में 32098 लीटर अवैध शराब कीमती 1 करोड 40 लाख रूपये की जप्‍त की जा चुकी है तथा अवैध शराब परिवहन में करीबन 1 करोड रूपये से अधिक के 09 वाहन भी जप्‍त किये गये हैं।  थाना जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वास्‍कले, उप निरीक्षक रविन्‍द्र डांगी, उप निरीक्षक गोविन्‍द कटारे, आर मनीष चरपोटा, आर गजेन्‍द्र निंगवाल, आर चैनसिंह एवं आर रवि निनामा का सराहनीय योगदान रहा है।

बड़वानी से प्रधान संपादक श्रीकृष्णा सिरसाठ की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments