प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर शासन ने दिये निर्देश ऐतिहासिक प्रहलाद कुण्ड का होगा कायाकल्प। On the demand of Prahlada Nagri Public Welfare Committee President Shivam Dwivedi, the government will rejuvenate the historic Prahlada Kund

 प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की मांग पर शासन ने दिये निर्देश ऐतिहासिक प्रहलाद कुण्ड का होगा कायाकल्प। 



हरदोई जिले की ऐतिहासिक धरोहरो में एक प्रहलाद कुंड का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। साथ ही प्रहलाद कुंड में स्थापित नरसिंह भगवान की मूर्ति में कुछ कमी आयी है उसकी भी दुरुस्ती की जायेगी। हरदोई की सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष शिवम द्विवेदी द्वारा शासन को पत्र भेजकर प्रहलाद कुंड की साफ सफाई, रंगाई, विद्युत व्यवस्था व भगवान नरसिंह की स्थापित मूर्ति में आयी कमियों को सही कराने का अनुरोध किया गया था। जिस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को की गयी मांग पर कार्यवाही कर दुरुस्ती कराने के निर्देश दिए गए है।

हरदोई से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments