कांगड़ा बैंक हमीरपुर के अधिकारियों ने दी ऋण योजनाओं की जानकारी। Officials of Kangra Bank Hamirpur gave information about loan schemes

कांगड़ा बैंक हमीरपुर के अधिकारियों ने दी ऋण योजनाओं की जानकारी



कुठेडा़ हमीरपुर (रांगडा़ जी) कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा हमीरपुर ने नाबार्ड के सहयोग हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री कॉलेज नेरी हमीरपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर दिनांक 04/02/2025 को लगाया ! जिसमें शाखा  उप प्रबन्धक पुनीत शर्मा और विशाल कौंडल ने संस्थान में काम करने वाले दैनिक भोगी कर्मचारियों को वित्तीय साक्षरता व बैंक की जमा व ऋण योजनाओं के बारे में बताया ! उन्होंने उपस्थित लोगों व संस्थान के बच्चों को किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,अटल पेंशन योजना,महिला समृद्धि और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की ! इस कार्यक्रम में राकेश चंद,राजेश शर्मा,देश राज,विनय कुमार,सरला देवी,मंजू देवी,किशोर चंद,संतोष कुमारी,रंजना कुमारी विवेक सुषमा प्रवीण सहित संस्थान के करीब 200 कर्मचारियों व बच्चों ने भाग लिया !

ब्यूरो रिपोर्ट कुठेडा़ हमीरपुर 

Post a Comment

0 Comments