माघ गुप्त नवरात्रि पर महामाई को लगाया महाभोग। Mahamai imposed Mahamai on Magh Gupta Navratri

माघ गुप्त नवरात्रि पर महामाई को लगाया महाभोग






इंदौर से विशाल भावसार की रिपोर्ट 

इंदौर - विजयनगर चौराहा स्थित श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर में प्रतिवर्ष माघ गुप्त नवरात्रि के अवसर पर महामाई को अर्पित किया जाने वाला महाभोग इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया गया । यह विशेष आयोजन दिनांक 4 फरवरी 2025, मंगलवार को हुआ, जिसमें महामाई को महाभोग अर्पित किया गया। गुप्त नवरात्रि के इस पावन अवसर पर भक्तजन बड़ी संख्या में पहुंचकर महामाई की कृपा आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस वर्ष, माघ गुप्त नवरात्रि पर 30 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर प्रांगण में 24 ब्राह्मणों द्वारा नव दिवसीय दुर्गा सप्तशती अखंड पाठ एवं सतचंडी यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है। नवरात्री के 9 दिन महामाई का विशेष श्रृंगार भी हो रहा है । इस पवित्र अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई।


Post a Comment

0 Comments