मन्दसौर उपचार को लेकर डॉक्टर एवं उनकी टीम की कार्य शैली पर आभार व्यक्त किया ज्ञानेश प्रजापति
जिला मंदसौर मल्हारगढ़ के निवासी ज्ञानेश प्रजापति में अपनी धर्म पत्नी संतोष ज्ञानेश प्रजापति को अनंता मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर उदयपुर में एडमिट कराया एवं अच्छे उपचार को लेकर डॉक्टर एवं उनकी टीम की कार्य शैली पर आभार व्यक्त किया ज्ञानेश ने बताया है कि मैं अपनी धर्मपत्नी को दिनांक 8 फरवरी शनिवार को अनंता मेडिकल कॉलेज रिसर्च सेंटर उदयपुर की शिविर में लेकर आया था और यहां पर व्यवस्था में एक कुशल डॉक्टर की टीम ने उसका उपचार किया कई प्रकार की जांच भी की गई और जो जांच के दौरान मेडिसिन ट्रीटमेंट किया गया वास्तव में एक अच्छे कुशल डॉक्टरों की टीम की काबिलियत तारीफ है क्योंकि एक मरिज मन में आशा लेकर आता है भगवान के बाद एक डॉक्टर ही होते है जो बचा सकते हैं क्योंकि भगवान का दूसरा दर्जा डॉक्टर को दिया गया है हमे देख नेमे आता हैं ऐसे कई अस्पतालों में डॉक्टर एवं उनकी टीम ध्यान नहीं देते हैं मरीजों पर और उनकी लापरवाही से मरीज के परिजनों को एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है ज्ञानेश प्रजापति का कहना है मेरी पत्नी को मरीज के रूप में यहां पर लेकर आया था और मैंने अनंता मेडिकल कॉलेज रिसर्च सेंटर में उसका ट्रीटमेंट करवाया मुझे इलाज का अच्छा लाभ मिला है एक मानसिक तनाव से मेरी धर्मपत्नी को मुक्ति मिली है डॉक्टर और उनके स्टाफ की मरीज के प्रति कार्य शैली का में आभार व्यक्त करता हूं।
मंदसौर से अमनसिंह चौहान की रिपोर्ट
0 Comments