साहित्य महोत्सव से मंदसौर का पर्यटन नक्शा देश के सामने उभर कर आएगा : कलेक्टर श्रीमती गर्ग। The tourism map of Mandsaur will emerge in front of the country from Sahitya Mahotsav: Collector Mrs. Garg

 साहित्य महोत्सव से मंदसौर का पर्यटन नक्शा देश के सामने उभर कर आएगा : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

भारत साहित्य की दृष्टि से समृद्ध राष्ट्र हैं : केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत



साहित्य महोत्सव इतिहास, साहित्य और पर्यावरण का अनुपम संगम है : प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया


इस धरा पर पग पग पर वैभव संस्कृति है : सांसद श्री गुप्ता


छोटी काशी अपनी पहचान प्रदेश के साथ पूरे देश में करेगी : विधायक श्री डंग*



*सीतामऊ साहित्य महोत्सव का जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नट नागर शोध संस्थान पैलेस गार्डन में शुभारंभ किया*


मंदसौर 30 जनवरी 2025/ सीतामऊ में तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे नट नागर शोध संस्थान पैलेस गार्डन में केन्‍द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (वर्चुअल माध्यम से), प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग डंग, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, प्रशासनिक अधिकारियों ने सीतामऊ साहित्य महोत्सव का शुभारंभ किया। साहित्य महोत्सव 1 फरवरी तक चलेगा। अपनी साहित्यिक विरासत को लेकर प्रसिद्ध छोटी काशी नगरी सीतामऊ अपनी वैभवशाली संस्कृति का गान करेगी। शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, नगर अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, गरोठ नगर अध्यक्ष श्री सेठिया, अनील पांडे सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में वक्ता, विद्यार्थी, पत्रकार मौजूद थे।


मन्दसौर से जिला ब्यूरो अमन सिंह चौहान की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments