अंजड शनिवार को सैंधवा पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ने नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने व नगर के विकास हेतु अलग-अलग कार्यो हेतु 2.5 एवं 5 करोड़ का मांग पत्र सौप कर उक्त राशि स्वीकृत करने की मांग करि।
नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 08 एवं 15 से लगे हुए भोंगली नाला की चर्मकार धर्मशाला से सातमात्रा मंदिर तक दोनो तरफ रिटर्निंग वॉल एवं सी.सी. प्लेटफार्म के निर्माण हेतु राशि रूपये 2.50 करोड स्वीकृत करने का आवेदन माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा।
जिसमे उन्होंने मांग करते हुए लिखा है कि नगर के वार्ड क्रमांक 08 एवं 15 के मध्य भोंगली नदी गुजरती है। जिसमे वर्षा के दौरान नदी के दोनो और निवासरत भवनों तक पानी पहुंच जाता है। तथा बारिश के दिनों में आवागमन में बाँधा उत्पन्न होती है। साथ ही नगर में साप्ताहिक बाजार गांधी वाचनालय से लेकर कहार समाज मोहल्ले तक लगता है। जिससे आमजनों को भीड-भाड होने से मुख्य मार्ग एवं बाय-पास मार्ग पर आवागमन में काफी समस्या होती है। यदि रिटर्निंग वॉल एवं प्लेटफार्म का निर्माण हो जाता है तो नगर परिषद साप्ताहिक बाजार उक्त स्थान पर शिफ्ट कर देगी जिससे भीड-भाड कम रहेगी और आवागमन बाधित नहीं होगा और आमजनो को सुविधा मिलेगी।
अतः उक्त कार्य हेतु राशि रूपये 2.50 करोड़ आवर्तन करने की मांग की गई।
इसी तरह से दूसरे मांग पत्र में मांग की गई कि नगर परिषद् अंजड़ से मुख्यमार्ग बडवानी-ठीकरी (NH47) रोड चौड़ीकरण, साईड ड्रेन, पेवर एवं सेन्ट्रर डिवाईडर लाईन कार्य हेतु राशि रूपयें 5.00 करोड की मांग की गई।
मांग पत्र में लिखा है कि अंजड़ के मध्य से बड़वानी-ठीकरी (NH47) मार्ग गुजरता है। उक्त मार्ग में कपास जिनिंगो, कृषि उपजमण्डी एवं व्यवसायिक क्षेत्र होने से मार्ग में आवागमन में काफी भीड-भाड़ रहती है। ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग को कृषि उपज मंडी से नर्मदा कॉटन फेक्ट्री तक चौड़ीकरण, साईड ड्रेन, पेवर एवं सेंटर डिवाइडर, लाइटिंग इत्यादि कार्य करवाये जाने की जन-प्रतिनिधियों द्वारा भी मांग की गई है। ताकि आवागमन में सुविधा हो सके तथा नगर का सौन्दरियकरण भी हो सके।
अतः उक्त कार्य करवाये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री से राशि रूपये 5.00 करोड का आवंटन करने की मांग की गई है।
0 Comments