समाजसेवी शिवम द्विवेदी ने आंग्ल नव वर्ष न मनाने की लोगो से की अपील सरकार आंग्ल कैलेंडर व्यवस्था समाप्त करने के लाये कानून। Social worker Shivam Dwivedi appealed to the people not to celebrate the English New Year. Government should bring law to end the English calendar system.

 समाजसेवी शिवम द्विवेदी ने आंग्ल नव वर्ष न मनाने की लोगो से की अपील सरकार आंग्ल कैलेंडर व्यवस्था समाप्त करने के लाये कानून



हरदोई जिले के युवा समाजसेवी व प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनातन धर्म के अनुयायियों सहित समस्त भारत वासियों से आंग्ल नव वर्ष न मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारा देश सनातन परंपरा का देश है। सनातन के शिवा कोई परम्परा स्वीकार्य नहीं है। ऐसे में अंग्रेजो की दासता से मुक्ति मिलने के बाद अंग्रेजों की परम्परा व उनके त्योहार मनाया जाना बहुत ही दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म व संस्कृति को इन आक्रान्ताओ ने भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में सनातन धर्म व संस्कृति की पुनः स्थापना व मजबूती के लिए पूरे देश के नागरिकों को आंग्ल नव वर्ष का बहिष्कार किया जाना चाहिए। वैदिक व्यवस्था के आधार पर हमारा नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा से शुरू होता है। ऐसे में सभी को चैत्र से नव वर्ष मनाना चाहिए। इसके साथ भारत सरकार से मांग करते हैं कि आंग्ल कैलेंडर समाप्त कर वैदिक कैलेंडर लागू करने के लिए कानून लाने के बारे में गम्भीरता से विचार करें। ताकि सनातन संस्कृति को पूरी तरह भारत में लागू किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments