गबन धोखाधड़ी तथा आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन Review meeting of embezzlement, fraud and criminal cases organized 

 गबन धोखाधड़ी तथा आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन 


बड़वानी 02 जुलाई 2024/जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में गबन धोखाधड़ी तथा आपराधिक प्रकरणों एवं आर्थिक अनियमितताओं पर प्रभावी कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सहकारिता विभाग कि समीक्षा गयी एवं प्रकरणों में कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।



 सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेश सांवले से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. खरगोन जिला बड़वानी के 02 प्रकरण में राशि 179.44 लाख रूपये की वसूली हेतु न्यायालय द्वारा निर्णय पारित है। उक्त में से राशि 40.90 लाख रूपये वसूल किये गये शेष 138.54 लाख रूपये वसूली हेतु उनकी चल-अचल सम्पती जप्ती कुर्की कर सम्पति का मूल्यांकन कर निलामी की कार्यवाही की जाकर वसूली के निर्देश दिये गये।


  इसी प्रकार प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के 03 प्रकरणों में राशि 6.78 लाख रूपये की वसूली की कार्यवाही कि जाने हेतु म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की बारा 64 में कार्यवाही करते हुवे धारा 68 के अन्तर्गत दोषी कर्मचारियों की सम्पति की अव्वल जप्ती करायी जाने के निर्देश दिये गये है।

  जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं की पी.डी.एस. दुकानों एवं पीओएस मशीन से खाद्यान्न स्टॉक के भौतिक सत्यापन में पायी गई अनियमितता में 07 शासकीय उचित मूल्य दुकान चिकल्या, मोयदा, वांगरा, मटली, बोरी, चाचरियापाटी एवं ठीकरी के विक्रेताओं को निलम्बित किया गया था। प्रकरण न्यायालयों में विचाराधीन है। निलम्बित कर्मचारियों की विभागीय जाँच कराने के निर्देश दिये गये है।

ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया 


Post a Comment

0 Comments