मकान का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल, टैबलेट नगदी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को थाना नागलवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
नागलवाड़ी
*▪️चोरी के आरोपी थाना नागलवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में*
कस्बा ओझर नवलपुरा में की गई चोरी का थाना नागलवाड़ी पुलिस ने किया पर्दाफाश
अपराध क्रमांक - 151/2024 धाराः- 457,380 भादवि
*आरोपी - (1) राजा पिता संतोष मुजाल्दे जाति मानकर उम्र 24 साल निवासी नवलपुरा ओझर
(2) राजेश उर्फ मेहुल पिता चंदरसिंह भूरिया जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्रीड मोहल्ला ओझर
*जप्त मश्रुका* - आरोपी राजा मुजाल्दे से 01 नग सोने का मांग टीका,02 नग सोने की अंगूठी,01 नग सोने की बाली, 07 नग चांदी की बिछिया,01 नग हाथ घड़ी,26 नग 20-20 रुपए के सिक्के ,03 नग भगवान की मूर्तियां,03 जोड़ी गोटा चांदी की पायल , 01 नग रोल्ड गोल्ड नेकलेस ,01 नग रोल्ड गोल्ड का कमरबंद,01 नग नकली डायमंड का नेकलेस,01 जोड़ी कान के झुमके ,21 नग चूड़ियां रोल्ड गोल्ड की ,01 नग कीपैड मोबाइल कुल कीमती 98170 रुपए की तथा आरोपी राजेश ऊर्फ मेहुल से 01 नग सैमसंग कम्पनी का टेबलेट मोबाइल,01 नग रियलमी कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाइल कुल कीमती 29500 रुपए का जप्त किया गया, दोनो आरोपियों से कुल 1,27,670 रुपए का मशरूका बरामद किया गया l
*संक्षिप्त विवरणः*-
दिनांक 30.05.24 को फरियादिया कोमल पति विनोद यादव निवासी नवलपुरा ओझर ने चौकी पर सूचना दिया की दिनांक 25-26.05.24 को रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी से एक सोने का मांग टीका,दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल एक रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एक सैमसंग कंपनी का टेबलेट , नगदी करीबन 12,000/- रुपये का चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 151/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
*मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा:*-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद व्दारा थाना प्रभारी नागलवाड़ी वीर बहादुर सिंह चौहान को उक्त घटना का शीघ्र पता लगाने व चोरी गया सम्पुर्ण माल बरामद करने के निर्देश दिये गये थे । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाना प्रभारी नागलवाड़ी वीर बहादुर सिंह चौहान ने पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु घटना स्थल पर पाई गई वैज्ञानिक साक्ष्य व मुखबिर सुचना से ज्ञात हुआ की है घटना दिनाक को ओझर नवलपुरा का राजा मुजाल्दे व ग्रीड मोहल्ला ओझर का राजेश उर्फ मेहुल भूरिया घटना स्थल के आसपास घूमते दिखे थे जो अभी शासकीय स्कूल ओझर के पीछे बैठे है पुलिस टीम के व्दारा घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपियों को शासकीय स्कूल ओझर के पीछे दोनो को पकडा व साथ लेकर चौकी आए जिनसे धारा 27 साक्ष्य अधि का मेमो लिया जाकर तस्दीक करते आरोपियों द्वारा अपने अपने घर में छुपाया हुआ चोरी किया गया मश्रुका पेश करने पर पृथक पृथक कुल 1,27,670 रुपए का मश्रुका जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार शुदा आरोपियों को आज न्यायालय राजपुर पेश किया गया ।
*विशेष भूमिकाः*- थाना प्रभारी नागलवाड़ी, उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह चौहान , सउनि ब्रजेश मिश्रा , सउनि गजानंद चौहान , उनि नयन पाटील अंगुल चिन्ह, प्रआर.180 योगेश पाटील , प्रआर 260 सूरज सिंह कछवाहे,आर.500 ओमप्रकाश आर 616 सुमेर आर 219 पुरुषोत्तम आर 377 सतीस आर 424 अरुण मआर 605 सुधा का योगदान सराहनीय रहा है ।
पुलिस कप्तान बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है
0 Comments