थाना सिलावद पुलिस द्वारा दुष्कर्म के फरार अपराधी को गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार कर भेजा जेल
अप.क्र.161/2024 धाराः- 450,376,376(2)(च) 506, भादवि
थाना सिलावद पर दिनांक 25.05.2024 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया दिनांक 12.05.24 को उसके देवर फेरगिया बरेला द्वारा घर में फरियादिया को अकेला पाकर दुष्कर्म किया और किसको बात बतलाने पर जाना से मारने की धमकी दी फरियादीया कि रिपोर्ट पर थाना पानसेमल पर अपराध क्र. 161/2024 धारा450 376,376(2)(च) 506,भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर श्री दिनेश चौहान के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी सिलावद उनि जानी चारेल के नेतृत्व में पुलिस थाना सिलावद की टीम द्वारा महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम तैयार कि गई। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी फेरागिया पिता कांसला बारेला उम्र 50 साल निवासी सिंधी थाना सिलावद की लगातार तलाश की जाकर जूनागढ़ मेंडराना गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायालय बड़वानी पेश किया गया जहा से आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिलावद उनि जानी चारेल, सउनि कृष्णा आर्य, आरक्षक राजकुमार, महिला आरक्षक आरती का सहरानीय योगदान रहा है।
बड़वानी से ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया
0 Comments