मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी थाना पानसेमल पुलिस की गिरफ्त में
अप.क्र.183/2024 धारा 379 भादवि
*जप्त सामग्रीः*— 01 घंटा पीतल का व खाली दान पेटी कुल किमती 1500 रुपये
*गिरफ्तार आरोपीः*- प्रकाश उर्फ छोटु पिता गौरख पाटील उम्र 32 वर्ष नि. ग्राम ओसवाड़ा पानसेमल
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- थाना पानसेमल पर दिनांक 31.05.2024 को फरियादी सोमनाथ पिता अमृतलाल वर्मा नि. पानसेमल ने सुचना दी कि दिनांक 30/5/24 को कोई अज्ञात व्यक्ति गोमतेश्वर नवगृह शनि मंदिर से मंदिर की घंटी व दान पेटी चुराकर ले गया है जिस पर अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 379 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आयुष अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर आसपास तलाश कर आरोपी प्रकाश उर्फ छोटु पिता गौरख पाटील उम्र 45 वर्ष नि. ग्राम ओसवाड़ा को पकड़ा ओर उसके कब्जे से एक घंटी व खाली दान पेटी बरामद की गई है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पानसेमल निरीक्षक मंशाराम वगेन, प्रआर 425 सुमीत मीणा, आरक्षक 578 श्रीराम ठाकुर आर. 442 संतोष, आर. 461 गिलदार का सहरानीय योगदान रहा है।
बड़वानी से जिला ब्यूरो संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments