सोमवार के दिन लगने वाले हाट-बाजार मतदान दिवस के कारण रहेंगे बंद। Markets held on Monday will remain closed due to voting day.

 सोमवार के दिन लगने वाले हाट-बाजार मतदान दिवस के कारण रहेंगे बंद। 

बड़वानी 12 मई 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने जिले के समस्त जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देशित किया है कि 13 मई को मतदान दिवस होने के कारण सोमवार के हाट-बाजार बंद होने के निर्देश ग्राम एवं नगरो में प्रसारित किये जाये । 

यह हाट-बाजार रहेंगे बंद

सोमवार को जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम जुलवानिया, निहाली, जनपद पंचायत सेंधवा के ग्राम दुगानी, जनपद पंचायत पाटी के ग्राम जुनाझिरा, गारा, पोसपुर, घुघसी, जनपद पंचायत निवाली के ग्राम निवाली बुजुर्ग, जनपद पंचायत ठीकरी के अंजड नगर में लगने वाले हाट-बाजार बंद रहेंगे ।



Post a Comment

0 Comments