ऑपरेशन हवालात के तहत थाना बडवानी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई।
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर बड़वानी पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है ऑपरेशन हवालात* *लंबे समय से विभिन्न मामलों में फरार 10 स्थाई वारंटियों को थाना बडवानी पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय पेश किया*
बड़वानी/प्रकरण क्रमांक (1) 771/2020 धारा ¾ जुआ एक्ट, 109 भादवि
प्रकरण क्रमांक (2) 65/2019 धारा 341,294,323,506,34 भादवि
प्रकरण क्रमांक (3) 314/2019 धारा 279,337,338 भादवि
प्रकरण क्रमांक (4) 551/2019 धारा 279,337 भादवि
नाम वारंटी- 01 फिरोज पिता हसन खान उम्र 35 साल निवासी नया मोहल्ला धरमपुरी जिला धार,
02 शांतिलाल पिता गलसिंह पटेल 22 साल निवासी पटगांव लोहारी जिला धार,
03 राजु पिता मेघा मेघवाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम सजवानी,
04 कान्हा पिता मेघा मेघवाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम सजवानी,
05 प्रवीण पिता मेघा मेघवाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम सजवानी,
06 विजय पिता पुनम मेघवाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम सजवानी
07 रितेश पिता राधेश्याम उम्र 23 साल निवासी आनंद नगर बडवानी,
08 जगदिश पिता फाटला भीलाला उम्र 52 साल निवासी ग्राम करी,
09 राजाराम पिता भिल्या धनगर उम्र 46 साल निवासी ग्राम तलुन,
10 सलाउद्धिन पिता इकबाल मिर्जा निवासी कालीका माता मंदिर के पिछे बडवानी
*संक्षिप्त विवरणः* –
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारीयों को *ऑपरेशन हवालात* के तहत अधिक से अधिक वारंट तामील करने के निर्देश दिये है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडवानी श्री दिनेश सिंह कुशवाह ने स्थाई वारंटीयों को पकडने हेतु पुलिस टीम का गठन कर अधिक से अधिक वारंट तामील करने हेतु रवाना किया था । बडवानी पुलिस टीम व्दारा लगातार फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय बडवानी पेश किया जा रहा है । इसी तारतम्य में न्यायालय बडवानी के प्रकरण क्रमांक 771/2020 धारा ¾ जुआ एक्ट,109 भादवि, प्रकरण क्रमांक 65/2019 धारा 341,294,323,506,34 भादवि, प्रकरण क्रमांक 314/2019 धारा 279,337,338 भादवि एवं प्रकरण क्रमांक 551/2019 धारा 279,337 भादवि में आरोपीगण फिरोज,शांतिलाल,राजु, कान्हा,प्रवीण,विजय रितेश, जगदिश,राजाराम व सलाउद्धिन जो कई दिनों से न्यायालय बडवानी में उपस्थित नही हो रहे थे, जिनके माननीय न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किये थे । दिनांक 06.05.2024 को थाना बडवानी पुलिस टीम ने मुखबिर सुचना पर अलग-अलग स्थानों से उक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बडवानी पेश किया । बडवानी पुलिस टीम इसी प्रकार वारंट तामीलि की कार्यवाही जारी रखेगी l
*विशेष भूमिकाः*-
थाना प्रभारी बड़वानी,निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि दिनेश चंगोड, सउनि हरेसिंह सोलंकी, सउनि दिपक ठाकुर, प्रआर 128 भारतसिंह, प्रआर 407 संदेश, प्रआर 117 रामबिलास धाकड,प्रआर 116 अजमेरसिंह, प्रआर 229 जगजोधसिंह, आर 327 अनिल, आर 168 राजवीरसिंह, आर 27 नत्थु डावर, मआक 599 लक्ष्मी जमरे, आर 652 अजय, आर 374 राकेश, का योगदान सराहनीय रहा है ।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments