आध्यात्म ज्ञान प्राप्त करने हेतु चित्तौड़गढ़ बच्चे पहुंचे।
खेतिया :- कल 10 मई से 25 मई तक चित्तौड़गढ़ में जैन आचार्य संत श्री रामलाल जी म.सा.के सानिध्य में आध्यात्मिक शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसमें जैनसंघ एवं आसपास के क्षेत्र से करीबन 22 बच्चे गर्मी की छुट्टियों में किसी हिल स्टेशन पर जाने की बजाय आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने हेतु राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जा रहे हैं जहां पूरे भारतवर्ष से 2500 बच्चे वहां पहुंच रहे हैं यह बच्चे 16 दिन माता-पिता परिवार दोस्त मोबाइल इंटरनेट व्हाट्सएप फेसबुक से दूर रहेंगे इस दौरान 12 घंटे कक्षाओं में यह बच्चे बिताएंगे वहां एसी कूलर पंखे तक नहीं रहेंगे इस शिविर का नाम *अभीमोक्षम शिविर* है जो कि आचार्य संत श्रीरामलाल जी म.सा. एवं उपाध्याय श्रीराजेशमुनि जी म.सा .के सानिध्य में रहेगा जहां संत सतियो का समागम के साथ ही 70 शिक्षकों का एवम विद्वान स्वाध्यायियों के द्वारा पढ़ाया जाएगा सभी को सूर्यास्त पूर्व तक ही खाना खाना है।
सादगी युक्त कपड़े पहनना है अशोभनीय कपड़ों पर रोक रहेगी सात्विक भोजन दिया जाएगा सुबह 6:15 बजे से साय 6.30 प्रतिक्रमण तक शिविर चलेगा जो की लगातार 16 दिनों तक रहेगा सभी अपने जीवन का मूल्य धार्मिक सामाजिक संस्कार व अध्यात्म ज्ञान प्राप्त करने हेतु इस शिविर में पहुंचे हैं सभी को संघ के अध्यक्ष एवं मंत्री ने शुभकामनाएं दी उपरोक्त जानकारी मनोज कुमार बोहरा ने दी।
खेतिया से राहुल उपासनी की रिपोर्ट
0 Comments