CBI इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले सोने के बिस्किट और लाखों रुपये कैश। CBI Inspector arrested taking bribe of Rs 10 lakh, gold biscuits and lakhs of rupees cash found from his house.

CBI इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले सोने के बिस्किट और लाखों रुपये कैश। 

भोपाल में 10 लाख रुपए की  घूस लेते पकड़ाए CBI इंस्पेक्टर राहुल राज पर मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच की जिम्मेदारी है। आरोपी इंस्पेक्टर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर पर CBI ने आज छापा मारा और उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं। सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन को भी CBI ने गिरफ्तार किया है। राहुल राज सही सुइटबिलिटी रिपोर्ट देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।

बड़वानी से ब्यूरो रिपोर्ट संजय बामनिया



Post a Comment

0 Comments