सूने मकान में चोरी करने वाला अपराधी थाना बड़वानी पुलिस की गिरफ्तBarwani police arrested the criminal who committed theft in an abandoned house.

 सूने मकान में चोरी करने वाला अपराधी थाना बड़वानी पुलिस की गिरफ्त

*थाना बडवानी पुलिस ने सुने मकान में नकबजनी (चोरी ) का किया पर्दाफाश आरोपी को किया गिरफ्तार*

अपराध क्र.-   341/2024                                        धाराः- 457,380  भादवि  


*कुल जप्ती मश्रुका/किमतः- सोने के जेवर किमती 1,20,000 रुपये* । 

*आरोपी का नामः*- 1. राहुल पिता नारायण माली उम्र 27 साल निवासी सिर्वी मोहल्ला ग्राम कल्याणपुरा


*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- 

दिनांक 26.05.2024 को पुलिस थाना बडवानी पर फरियादी अजिक्य पिता मिलंद देवलालीकर निवासी विवेकानन्द विहार कालोनी बडवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की उसका एक मकान सतपुडा कालोनी बडवानी में है जहां से दिनांक 25.05.2024 की रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश दरवाजे का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घर में रखी अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे सोने के जेवर किमती करीबन 1,20,000/- रुपये के चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमाकं 341/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 


*मामले का खुलासा*:-- कस्बा बडवानी व आस-पास क्षैत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाना प्रभारी बडवानी दिनेश सिंह कुशवाह को निर्देशित किया गया  । थाना प्रभारी बडवानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति जो लाल रंग की शर्ट पहना है सराफा बाजार में चोरी के जेवर बेचने का प्रयास कर रहा है सूचना पर तुरंत पुलिस टीम ने बाजार में घेरा बंदी कर मुखबिर व्दारा बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा व थाने लेकर आये व नाम पता पुछते अपना नाम राहुल पिता नारायण माली उम्र 27 साल निवासी सिर्वी मोहल्ला ग्राम कल्याणपुरा बताया, आरोपी राहुल की तलाशी लेते पेंट की जेब में एक मंगलसुत्र, एक सोने की अंगुठि, व एक जोड टाप्स मिले । सोने के जेवर के बारे में पुछताछ करते दिनांक 25.05.24 की रात्रि में सतपुडा कालोनी मकान से चोरी करना कबुल किया । पुलिस ने जेवर जप्त कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय बड़वानी पेश किया गया । 





विशेष भूमिकाः-थाना प्रभारी बड़वानी, निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि दिनिश चौगंड, सउनि अजीत शेख, प्र आर रामविलाश धाकड, प्रभार अजमेरसिंह रावत ,आर हितेन्द्र, आर राधेश्याम  आर. 09 सरदार डोडवा का योगदान सराहनीय रहा है ।


बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments