सरस्वती शिशु मंदिर, खेतिया का वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ सत्रांत।
बड़वानी ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला-बड़वानी द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर खेतिया में सत्र 2023-24 के वार्षिक परिणाम घोषित किए गए बोर्ड परीक्षाओं की कक्षाओं को छोड़कर बाकी कक्षा में सर्वोच्च परिणाम प्राप्त करने वाले भैया बहनों में पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षा में नर्सरी से रितिका पिता दीपक सोनिस प्रथम प्रियांशी पिता प्रकाश सोनिस द्वितीय निशांत पिता मनोज मराठे तृतीया कक्षा पूर्वार्ध(KG1) में पार्थ पिता शैलेंद्र वास्कले श्रद्धा पिता तुकाराम राठौड द्वितीय अरविंद पिता रविंद्र जाधव तृतीय कक्षा उत्तरार्ध(KG2) में कार्तिक पिता रविंद्र यादव प्रथम शिवम पिता धनराज चौहान द्वितीय पूर्वा पिता पवन कोली तृतीय कक्षा प्रथमा (१ली) में प्रतिक पिता अनिल कोली प्रथम अनुष्का पिता सागर सोनार द्वितीय हर्ष पिता मनोज मराठे तृतीय कक्षा द्वितीया(२री) में अतुल पिता सुनील ठाकरे प्रथम अशोक पिता राजू ब्राह्मने द्वितीय आदित्य पिता दिनेश येसिकर तृतीय कक्षा तृतीया(३री) में नव्या पिता प्रकाश सोनिस प्रथम प्रिंस पिता कन्हैया चौहान द्वितीय पायल पिता प्रकाश वाघ तृतीय कक्षा चतुर्थ (४थी) में कुणाल पिता भारत जाधव प्रथम प्रीतेश पिता दिनेश तरोले द्वितीय नक्ष पिता विजय लोहारे तृतीय कक्षा षष्ठी (६टी) में
आनंत पिता सागर सोनार प्रथम विशाल पिता दिनेश सोनीस द्वितीय कुलदीप पिता विजय गवले तृतीय कक्षा सप्तम(७वीं) में अवनी पिता जितेंद्र चौधरी प्रथम साईं पिता संजय चित्ते द्वितीय सुनील पिता तुकाराम सस्तिया तृतीय स्थान प्राप्त किया परीक्षा प्रमुख श्री राधेश्याम चौहान के द्वारा बताया गया कक्षा प्रथम से प्रतीक पिता अनिल कोली ने 96.67 प्रतिशत बनाकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान कक्षा तृतीय में नव्या पिता प्रकाश सोनिस ने 96.50 प्रतिशत बनाकर पूरे विद्यालय में द्वितीय स्थान और कक्षा प्रथमा में अनुष्का पिता सागर सोनार ने 95.33 प्रतिशत बनाकर पूरे विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया परीक्षा परिणाम की भूमिका रखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ओंकार राठौड़ ने बताया कि सभी भैया बहनों की मेहनत और परिश्रम का फल आज मिला है विद्यार्थी जीवन में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए सभी भैया बहनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री जितेंद्रजी जोशी स्थानीय समिति के संयोजक श्री हीरालाल जी संचेती समस्त पालक गण और आचार्य परिवार की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए एवं विद्यालय परिवार की ओर से अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैय्या बहनों को पुरस्कार वितरण किया गया।
खेतिया से राहुल उपासनी की रिपोर्ट
0 Comments