कलेक्टर ने समय सीमा में सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण नही करने वाले अधिकारियों पर लगाया जुर्माना।
बड़वानी 27 मार्च 2024/कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर माह फरवरी 2024 में अनिराकृत पाई गई शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नही करने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा निर्देश के उपरांत भी निर्देशों की अवहेलना करने के फलस्वरूप प्रति शिकायत 1000 रुपये के मान से 4 शिकायतों के लिए अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया है। साथ ही यह आदेशित भी किया है कि शिकायतों का अनिराकृत होने की पुर्नावृत्ति न हो।
लोक सेवा प्रबधंक विभाग के जिला प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पर 2 शिकायतों के लिए, बीईओ ठीकरी श्री केसी सुनहरी तथा प्रभारी सीडीपीओ श्री विकास गुप्ता पर 1-1 शिकायत के लिए प्रति शिकायत 1-1 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। उक्त अर्थदण्ड की राशि 07 दिवस में एसडीएम बड़वानी रेडक्रास सोसायटी में जमा कर लोक सेवा प्रबंधन विभाग को रसीद की छायाप्रति उपलब्ध करायेंगे।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments