बिना परमिट ओर एलपीजी का उपयोग कर आटो चलाने वाले चालकों के विरुद्ध आरटीओ और यातायात द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। Combined action was taken by RTO and traffic against the drivers without permits and using LPG.

बिना परमिट ओर एलपीजी का उपयोग कर आटो चलाने वाले चालकों के विरुद्ध आरटीओ और यातायात द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। 





पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व मार्गदर्शन में दिनांक 08/02/2024 को यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा शहर में संचालित 10 से अधिक ऑटो रिक्शा को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान ऑटो रिक्शा के कागज जैसे फिटनेस ,बीमा ,परमिट , वाहन में एलपीजी आदि को चेक किया गया । बिना परमिट के अवैध रूप से ऑटो रिक्शा चलाने वाले चालकों के विरुद्ध एवं एलपीजी से संचालित ऑटो रिक्शा चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई साथ ही जिन ऑटो रिक्शा के कागज पूर्ण नहीं पाए गए उनको 1 सप्ताह में पेपर बनवाने की हिदायत दी गई। 02 ऑटो चालक अपने ऑटो में एलपीजी सिलेंडर छुपा कर चलाना पाया गया जिससे मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में कार्रवाई कर 5000 - 5000 के चालान काटे गए एवं बिना परमिट वाले ऑटो संचालकों के विरुद्ध 2000 के चालान काटे गये । साथ ही  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत बिना वर्दी 01 , नो पार्किंग का 05, विधिवत नंबर प्लेट ना होना 04, अग्निशामक यंत्र ना होना 02, आदि  विभिन्न धाराओं में कुल 15 चालान बनाया जा  कर शुल्क 18500/- रुपए वसूला गया । यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा संचालकों व यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ।



बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments