बड़वानी कलेक्टर ने 22 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में शुष्क दिवस किया घोषित। Barwani Collector declared January 22 as a dry day in the district regarding the consecration of Shri Ram Mandir.

 बड़वानी कलेक्टर ने 22 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में शुष्क दिवस किया घोषित। 

बड़वानी-कलेक्टर डा. राहुल फटिंग के आदेशानुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर में स्वरूप की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम

आयोजित होने के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर बड़े कार्यक्रमों, समारोह का आयोजन, जुलूस, प्रभातफेरी आदि निकालने के फलस्वरूप 22 जनवरी को शराब, भांग की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट देशी, विदेशी शराब दुकानें वाईन शाप, बार (एफएल-2) एवं भाग व भागघोटा दुकानां को बंद रखने के लिए 22 जनवरी को संपूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments