राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० का मथुरा जिले में हो रहा विस्तार।
मथुरा : राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० इस संगठन के नाम से ही इस संगठन का उद्देश्य प्रकट होता है। संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रिंट मीडिया जगत के उन दिग्गज पत्रकारों के जिन्होंने सर्दी,गर्मी, बरसात को सहन कर अनेक परेशानियों का सामना करते हुए पत्रकारिता जगत को मथुरा में आज भी जीवंत रखा उनके मान सम्मान और आधुनिकता के इस दौर में शामिल होकर हमारे इलेक्ट्रोनिक मीडिया जगत के पत्रकार साथियों की सुरक्षा और सम्मान को बनाए रखने के लिए एक मजबूत संगठन राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा जी के द्वारा किया गया। मीडिया भारत के संघीय ढांचे के मजबूत स्तंभों में से एक स्तंभ है। जो देश की दिशा और दशा बताने का कार्य करती हैं पत्रकारों की कलम ने हजारों नवयुवकों को सड़क से उठाकर सत्ता के शिखर तक पहुंचाने और एक साधारण विभाग में कार्यरत कर्मचारी को भी उच्च पदों पर पहुंचाया यही मीडिया है जिसने सत्ता के मद में मस्त राजनेताओं को अज्ञातबास पर मजबूर कर दिया और निरंकुश अधिकारियों को सही सबक सिखा दिया।
आज के परिदृश्य में कुछ षड्यंत्रकारी गिरोह बंद तरीके से पत्रकारों की कलम को बांधने का कुचक्र रच कर परेशान करने की कोशिश करने लगे हैं ऐसे में पत्रकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० उन पत्रकारों के साथ तन, मन से खड़ा हैं। इस संगठन का विस्तार धीरे धीरे मजबूत होता जा रहा है। पत्रकार साथी संगठन के साथ जुड़कर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। संगठन का मथुरा जिले में विस्तार का जिम्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा जी द्वारा भानु प्रकाश शर्मा को जिला अध्यक्ष, और गोपाल चतुर्वेदी को जिला उपाध्यक्ष बना कर सोपा गया है। जिसके लिए जिले में सभी पत्रकार साथियों को संगठन के साथ जुड़ने के किए आमंतित किया गया जिले के तमाम पत्रकार साथियों ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के साथ जुड़ने की इच्छा प्रगट की है। बहुत जल्द मथुरा जिले में कार्यकारिणी का गठन होने जा रहा है। जो भी पत्रकार साथी राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े होना चाहते हैं उनका सम्मान पूर्वक स्वागत किया जाएगा।
मथुरा से नंद किशोर शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments