मठ, मंदिर और आश्रमों पर बडे टैक्स को सुन भड़के योगीजी Yogiji got angry after hearing about the huge tax on monasteries, temples and ashrams.

 मठ, मंदिर और आश्रमों पर बडे टैक्स को सुन भड़के योगीजी



मथुरा मथुरा-वृंदावन के आश्रमों को बढ़े हुए टैक्स का नोटिस दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर दिखे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी परखने आए योगी ने अफसरों से साफ कहा कि आश्रमों पर न्यूनतम टैक्स लगाया जाए। इसके लिए धर्मगुरुओं से अधिकारी और जनप्रतिनिधि लगातार संवाद करें।यदि प्राइवेट कंपनी टैक्स वसूलती हैं तो उन पर भी नजर रखें। नगर निगम ने पिछले दिनों मथुरा-वृंदावन में संचालित आश्रमों पर टैक्स बढ़ाकर नोटिस भेजे थे। यहां करीब 250 छोटे-बड़े आश्रम संचालित हो रहे हैं। संतों ने इस बढ़े टैक्स का विरोध शुरू कर दिया है।रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने यह मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा, संतों के आश्रम भवन पर गृहकर को कम किया जाए। इन पर न्यूनतम कर लगाया जाए। इस पर सीएम गंभीर हुए। उन्होंने डीएम शैलेंद्र सिंह से न्यूनतम टैक्स लगाने को कहा। अधिकारियों से कहा कि महापौर, डीएम और नगर आयुक्त धर्मगुरुओं के साथ बैठक करें

मथुरा से नंद किशोर शर्मा की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments