बड़वानी केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया गया।
बड़वानी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी साहब_* _पहुंचे, बोले - कानूनी अधिकारों के बारे में बंदियों को जरूर बताए मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार_ *_प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी साहब_* _ने शनिवार को केद्रीय जेल बड़वानी का भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूछतांछ करते हुये उनकी समस्याओं को जाना समझा तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।_
_बच्चों के खानपान के बारे में जाना_
*_प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी साहब_* _ने जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विधिक सहायता / सलाह और महिला बन्दी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खान-पान इत्यादि के बारे में जाना-परखा। उन्होंने कई बन्दियों से अलग-अलग जानकारी ली एवं जेल प्रशासन को *प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी साहब ने निर्देशित किया कि कोई भी ऐसा बन्दी जिसका निजी अधिवक्ता न हो अथवा विधिवत ढंग से न्यायालयों में पैरवी न हो पा रही हो, तो वह विधिक सहायता से लीगल एड डिफेंस काउंसिल* से निशुल्क अधिवक्ता दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।यदि किसी विचाराधीन बन्दी को पैरवी हेतु सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित न्यायालय में बन्दी की ओर से प्रार्थनापत्र दिलवाया में जाना सुनिश्चित करें ताकि एमाइकस क्यूरी (न्यायमित्र) की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार जो बन्दी दोषसिद्ध हो चुके हैं, की अपील न हो पाने की स्थिति में नियमानुसार जेल अपील करायी जाये। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आवश्यक समन्वय बनाकर ऐसे प्रकरणों का निर्धारित समयावधि निस्तारण किया जाये ताकि अपील की मियाद समाप्त न होने पाये। जेल अपील कराये जाने में यदि कोई विधिक समस्या आ रही है तो उसको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान में लाते हुये द्वारा उचित माध्यम माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से यथा आवश्यक पत्राचार किया जाये। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री मानवेंद्र पवार साहब ,जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुझल्दा, केन्द्रीय जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी उप जेल अधीक्षक कुसुमलता डावर, सहायक जेल अधीक्षक आर एस वर्मा, सहायक जेल अधीक्षक विनय काबरा अन्य जेल प्रशासन के आधिकारी मौजूद रहे।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments