निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 15 कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित District Election Officer suspended 15 personnel who were absent from election training

निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 15 कर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित


बड़वानी 10 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर 6 से 8 अक्टूबर तक दिये गये प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 15 कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  

जिला निर्वाचन कार्यालय प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की चारो विधानसभाओं में 6 से 8 अक्टूबर तक पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रशिक्षण दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण में विधानसभा सेंधवा के प्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षक श्री अंतरसिंह परिहार, श्री रगदीश सोलंकी, श्री प्रदीप खोड़े को, विधानसभा बड़वानी के प्रशिक्षण से अनुपस्थित पंचायत समन्वयक श्री मुकेश पण्डित, श्री मुकेश कुमार वर्मा, सहायक विस्तार अधिकारी श्री सीताराम जमरे, सहायक मानचित्रकार श्री संजयसिंह सोलंकी, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री चंदरसिंह वास्कले, सहायक अध्यापक श्री रमेशचन्द्र सोलंकी, श्री सीताराम अवास्या, प्राथमिक शिक्षक श्री दीपक मण्डलोई को, विधानसभा राजपुर के प्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षक श्री भीमसिंह जमरा को, विधानसभा पानसेमल के प्रशिक्षण से अनुपस्थित शिक्षक श्री संतोष कचनारे, श्री काना चौहान, श्री सुनिल डावर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त शासकीय कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर लगी आदर्श आचरण संहिता का कढ़ाई से पालन करे तथा निर्वाचन के मद्देनजर उन्हे जो भी दायित्व सौंपा गया है, उसे भली-भांति निर्वहन करे। जब भी प्रशिक्षण की सूचना मिले निश्चित समय एवं स्थान पर उपस्थित होवे। निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही शासकीय कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।


👆👆👆👆

बड़वानी संजय बामनिया से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments