सचिव की मनमानी एवं उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में किया आवेदन। Villagers applied in public hearing regarding secretary's arbitrariness and indifference

 सचिव की मनमानी एवं उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में किया आवेदन

 बड़वानी  जिले की विकासखंड पाटी की ग्राम पंचायत खाजपुर में पंचायत सचिव मनमानी लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को  ज्ञापन सोपा  ग्राम पंचायत खाजपुर के सचिव को हटाने की मांग की               ग्रामीणों ने बताया की हम लोगों को जॉब कार्ड के अभाव में मजदूरी के लिए कुछ लोगों को परेशान होना पड़ रहा है जिसको लेकर सचिव को बार-बार जॉब कार्ड के लिए कहने के बाद भी सचिव की उदासीनता एवं लापरवाही से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है जिसको


लेकर आज खाजपुर पंचायत के कुछ ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर संबंधित सचिव के पर कार्यवाही करने की मांग की।           

  ग्रामीण श्रीराम जमरे शिवम राय लाल सिंह सोलंकी जितेंद्र नरगावे मोतीराम सोलंकी आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिव से हमारे द्वारा शौचालय निर्माण एवं मजदूरी है हेतू जॉब कार्ड बनाने की मांग बार-बार करने के बाद भी सचिव द्वारा मनमानी  करते हुए ग्रामीणों को समय सीमा में जाब कार्ड नहीं बनाये जा रहें हैं                 सचिव की मनमानी शासन के चलते ग्रामीणों को योजनाओं से वंचित रखे जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

बड़वानी से जिला ब्यूरो ओमप्रकाश गोले की रिपोर्ट 


Post a Comment

0 Comments