मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर पंचायतीराज विभाग ने कसी कमर। Panchayatiraj department is gearing up for Mudia Purnima fair

मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर पंचायतीराज विभाग ने कसी कमर



मथुरा: मुड़िया पूनो मेला- को लेकर जिलाधिकारी मथुरा द्वारा परिक्रमा मार्ग में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 26 जून 2023 से दिनांक 05 जुलाई 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों में परिक्रमा मार्ग को 28 सैक्टर में बांटते हुए कुल 419 विभागीय ग्रामीण सफाई कर्मियों की डयूटी निर्धारित प्वांइट पर तीन पालियों (प्रथम पाली प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तथा तृतीय पाली रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 07.00 बजे तक) में परिक्रमा मार्ग की सफाई व्यवस्था हेतु लगायी गयी है।  साथ ही 122 सफाई कर्मी सफाई कार्य हेतु रिजर्व में रखे गये हैं, जिन्हें किसी सैक्टर में भीड़ का दबाव बढ़ने पर अथवा किसी क्षेत्र में गन्दगी पाये जाने उस क्षेत्र में सफाई कार्य करना सुनिश्चित किया गया है। उक्त सफाई कर्मियों के सफाई कार्य के समुचित पर्यवेक्षण हेतु निर्धारित प्वांइट पर कुल 112 ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारियों की डयूटी भी तीन पालियों में लगायी गयी है,,, जो सम्बन्धित सफाई कर्मियों से सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उक्त सफाई कर्मी एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारियों के डयूटी के समुचित अनुश्रवण हेतु ग्रामीण क्षेत्र परिक्रमा मार्ग को 08 जोन में बांटते हुए 08 सहायक विकास अधिकारी (पं.) की डयूटी जोन प्रभारियों के रूप में लगायी गयी है। मुड़िया पूनो मेला-में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरन्तर भ्रमण कर समीक्षा भी की जायेगी, चूंकि मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित होता है, तो सम्बन्धित अधिकारियों को मेला क्षेत्र में भ्रमण कराने हेतु 15 सफाई कर्मियों की डयूटी बाइकर्स के रूप में भी लगायी गयी है। उक्त के अतिरिक्त मेला क्षेत्र में सफाई कार्य की ऑनलाइन मॉनिटारिंग करने के लिये (कन्ट्रौल रूम) भी स्थापित किया गया है, जो सम्बन्धित अवधि में 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिसके प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पं.) तथा कन्ट्रौल रूम में 03 सफाई कर्मी भी तैनात रहेंगे। उक्तानुसार मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह मेला क्षेत्र में अपनी निर्धारित डयूटी के अनुसार उपस्थित रहकर साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करेंगे।

डीपीआरओ किरण चौधरी ने कहा कि मुड़िया पूर्णिमा की मेले की व्यवस्था कर्तव्य निष्ठा के साथ साथ देशभर से आने वाले यात्रियों के  सेवा का शुभ अवसर भी है,ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी,अधिकारी अपनी पूरी ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा

Post a Comment

0 Comments