मकान मालिक के व्दारा किरायेदार की सुचना नही देने पर थाना पानसेमल पुलिस ने मकान मालिक के विरूध्द की कार्यवाही Police station Pansemal took action against the landlord for not informing the tenant by the landlord

मकान मालिक के व्दारा किरायेदार की सुचना नही देने पर थाना पानसेमल पुलिस ने मकान मालिक के विरूध्द की कार्यवाही

दिनांक 14-04-2023

अपराध क्रमांक 142/2023                                धारा 188 भादवि

               घटना का संक्षिप्त विवरणः –जिले में बाहरी व्यक्तियों की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय बड़वानी के आदेश क्रमांक/अनु.लि./ 2022/2643 बड़वानी दिनांक 01.04.2022 के आदेश व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री पुनीत गहलोद के निर्देशानुसार जिले मे सभी मकान मालिको को किरायेदारो की सूचना संबधित थाने पर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने का आदेश पारित किया गया है। इसी परिपेक्ष में थाना पानसेमल पुलिस द्वारा दिनांक 13.04.2023 शाम कस्बा भ्रमण के दौरान होटल,ढाबा, लाज , धार्मिक स्थल व अन्य सार्वजनिक स्थानों को चैक करते पुलिस टीम द्वारा निवाली रोड पानसेमल में  सुचना मिली की गणेश के मकान में  बिहार से आये लोग रह रहै है बाद मकान मालिक के मकान को चैक करते किरायेदार आकाश चौधरी, ह्रदय शाह , सौरभ शाह , शंकर शाह , रामविनय शाह , शत्रुधन शाह , पप्पु शाह , रणजीत शाह, नवीन भण्डारी ,शत्रोहन शाह , विजय कुमार शाह ,संजित शाह, रामनिवास शाह, राकेश शाह, व चन्दन शाह सभी निवासी जिला सीतामढी (बिहार)  के कुल 15 लोगों के बारे में मकान मालिक गणेश पिता दयाराम सटोटे निवासी निवाली रोड पानसेमल से किराये दारों के बारे पुछताछ की जिसमें पता चला की मकान मालिक गणेश ने किरायेदारों की सुचना थाने पर नही दिया है श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय बडवानी के उक्त आदेश का उल्लंघन करना पाया गयाl आदेश का पालन नही करने पर मकान मालिक गणेश के विरुध्द अपराध क्रमांक 142/2023 धारा 188 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।


थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस को नहीं दी जाएगी उनके विरुद्ध थाना पानसेमल पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। पुलिस थाना पानसेमल  द्वारा किरायेदारों की चेकिंग का एक अभियान चलाया जा कर सतत कार्रवाई की जाएगी ।

केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments