खनिज निरीक्षक ने की कार्रवाई मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए नगर से तीन ट्रेक्टर-ट्रालीयों को किया जब्त
ठीकरी-क्षेत्र में बिना रायल्टी के अवैध रूप से मुरूम का परिवहन किया जा रहा है। खनिज निरीक्षक शांतिलाल निनामा ने अवैध मुरूम परिवहन पर कार्रवाई करते हुए मुरूम से भरे तीन ट्रेक्टर-ट्रालीयों को जब्त कर लिया। दरअसल जिला खनिज अधिकारी के निर्देशन में खनिज निरीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान नगर में तीन ट्रेक्टर-ट्रालीयों को अवैध मुरूम भरकर लाते खनिज निरीक्षक ने चालकों को रोककर कागजात मांगे,इस पर चालक रायल्टी के डॉक्यूमेंट नहीं दिखा सका, वहीं विभाग द्वारा वाहनों के मालिक का नाम कमल यादव निवासी ठीकरी का होना बताया गया है। इस पर खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा ने खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 3 ट्रेक्टर-ट्रालीयों को जब्त कर ठीकरी थाना प्रभारी को अभिरक्षा में दिया गया है।
फोटो-कार्यवाही में जप्त डंपर।
बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट
0 Comments