जिले की लाड़ली बहने बांधेंगी अपने भैया के हाथ पर 211 फीट की राखी The beloved sisters of the district will tie 211 feet rakhi on their brother's hand

 जिले की लाड़ली बहने बांधेंगी अपने भैया के हाथ पर 211 फीट की राखी

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी आज लेंगे निवाली में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग 

बड़वानी 12 अप्रैल 2023/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, 13 अप्रैल गुरूवार को दोपहर 12.20 बजे निवाली नगर पहंुचकर लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी को आजीविका मिशन की दीदीयों के द्वारा तैयार की गई 211 फीट की राखी भी बहनों के द्वारा अपने प्यारे भैया को बांधी जायेगी। जिस पर मुख्यमंत्री जी का फोटो भी होगा। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। वही कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी 371.25 करोड़ के कार्यो का भी भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। वही मुख्यमंत्री जी जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाईजर एवं जनअभियान परिषद के सदस्यों से संवाद भी करेंगे। 

इन कार्यो का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण 



कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी 221.72 करोड़ के 9 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। जिनमें 32.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल पाटी, 31.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल सिलावद, 36.83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल राजपुर, 29.03 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल अंजड़, 29.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल सेंधवा, 30.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल दोंदवाड़ा, 16.09 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सोनखेड़ी तालाब, 7.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गुलरपानी तालाब तथा 7.95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय भवन पाटी का भवन सम्मिलित है।  

वही मुख्यमंत्री जी 149.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5 कार्यो का लोकार्पण करेंगे। जिनमें 86.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बड़वानी-बंधान-अंबापानी-सिंधी-खोदरी-सिलावद मार्ग का लोकार्पण, 40.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित धाबाबावड़ी-बालकुआं-लोनसरा-बोरलाय मार्ग का लोकार्पण, 5.81 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजपुरा तालाब का लोकार्पण, 10.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मोजाली बैराज का लोकार्पण, 6.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पाटी से चारपाटिया मार्ग का लोकार्पण सम्मिलित है।

केबीएस टीवी न्यूज बड़वानी से संजय बामनिया की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments