समता शर्मा हरदोई ने कहा कामयाब वकील बनने के लिए इन बातों को ध्यान रखना है जरूरी Samta Sharma Hardoi said that it is important to keep these things in mind to become a successful lawyer.

 समता शर्मा हरदोई ने कहा कामयाब वकील बनने के लिए इन बातों को ध्यान रखना है जरूरी

हरदोई: समता शर्मा ने कहा वकील के पास फैसले लेने की अच्छी स्किल होनी चाहिए. वकालत के पेशे में सफल होने के लिए इन 8 बातों को अपने जहन में रख लें.


अगर आप सफल वकील बनना चाहते हैं तो आपको एक लंबा सफर तय करना पड़ेगा. कानून की पढ़ाई से लेकर प्रैक्टिस तक वकालत की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों को कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखने से आपकी राह आसान हो सकती है.


1. प्रभावी कम्यूनिकेशन स्किल्स


वकील बनने के लिए सामने वाले की बात को अच्छे से समझना और उस पर बेहतर तरीके से जवाब देना बहुत जरूरी है.


2. स्वतंत्र एटीट्यूड


हमेशा दूसरों पर निर्भर रहने की जगह स्वतंत्र होकर सोचना और फैसले लेना जरूरी है.


3. फैसला ले सकने का हुनर


कई लोग खुद अपना फैसला नहीं ले पाते हैं, जो कि इस करियर में खतरनाक हो सकता है. इसलिए तर्क के आधार पर खुद फैसला लेना सीखे.


4. रिसर्च और विश्लेषण करने का स्किल


वकील को कई सबूतों में अपने काम की जानकारी निकालनी होती है, इसलिए ऐसे उम्मीदवारों की रिसर्च और विश्लेषण की स्किल अच्छी होनी चाहिए.


5. दृढ रहने की क्षमता डेवलप करना


पढ़ाई से लेकर कोर्ट तक, दृढ़ होकर काम करना आवश्यक है


6. डेडलाइन पर काम


डेडलाइन पर टास्क पूरा करना जरूरी है, कोर्ट में तय तारीख पर ही उपलब्ध होना होता है.


7. इमोशनली मजबूत पर्सनैलिटी


तमाम प्रेशर के बावजूद भी इमोशनली मजबूत होना आवश्यक है


8. इमोशनली मजबूत पर्सनैलिटी


तमाम प्रेशर के बावजूद मजबूत रहना.




Post a Comment

0 Comments