नगर परिषद चुनाव : कई जगह मतदाता सूची से नाम गायब, वंचित रहने पर जताया रोश....City council elections: Name missing from voter list in many places, expressed anger over being deprived....

 नगर परिषद चुनाव : कई जगह मतदाता सूची से नाम गायब, वंचित रहने पर जताया रोश....



पुर्व अध्यक्ष का नाम सुची से कटा..


नगर परिषद चुनाव के मतदान होने के बाद ही अब मतदाता सूची में नाम नहीं होने की शिकायतें सामने आई है।


अंजड़--

मतदाता अपने मतदाता कार्ड और पर्चियों ओर आधार कार्ड के साथ मतदान केंद्रों के बाहर घूमते नजर आए। इसका असर बस स्टैंड कन्या स्कूल में  क्षेत्र के लिए मतदान बूथों पर देखने को मिला। इस वजह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए, यहां तक कि इसी वार्ड में निवासरत पुर्व अध्यक्ष का भी नाम गायब होने से अन्य वार्ड में बने मतदान केंद्रों पर भटकते रहे।


मतदान के लिए बस स्टैंड पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी राजेश व्यास ने बताया कि उनके वार्ड क्रमांक 4 की मतदाताओं के सूची में से उनका ओर पत्नी का नाम गायब मिला उन्होंने बताया कि यहां ऐसे अन्य कई लोगों के नाम नहीं है और इस मामले में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन उन्हें नगर परिषद जा कर अपनी शिकायत दर्ज कराने का कहा गया लेकिन वहां भी कोई निराकरण नहीं होने पर वे अब जल्द ही जिला कलेक्टर ओर चुनाव आयोग को इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे।


वार्ड नंबर 6 के निवासी फैयाज आसिफ ने बताया कि व उनकी पत्नी को लेकर बस स्टैंड करने स्कूल मतदान करने के लिए पहुंचे जहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है जबकि उनकी पत्नी और बच्चों का वोटर लिस्ट में नाम था उनके नाम की जगह किसी अन्य का नाम और फोटो मतदाता सूची में होने से वे मतदान से वंचित रहे उनके परिवार में कुल 4 सदस्यों में से तीन के नाम मतदाता सूची में प्रदर्शित हुए तब कि उनका स्वयं का नाम सूची में नहीं पाया गया उन्होंने इस संबंध में मौजूद अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में की सूची में आपका नाम जुड़ा हुआ है लेकिन नगरीय निकाय निर्वाचन में आप का नाम सूची में नहीं है मेरी तरह मेरे वार्ड से अनेकों लोग ऐसे हैं जिनका सूची में नाम नहीं आने के कारण वे मतदान से वंचित रह गए हैं कि हमारे द्वारा अब जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर को इसकी जानकारी देते हुए शिकायत की जाएगी ताकि आगामी समय में इस तरीके की लापरवाही ना हो जहां एक और बच्चों की रैली निकालकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आम जनों से अपील की जाती है और हमारे जैसे व्यापार-व्यावसाई जो नियमित टैक्स जमा करते हैं,

 का नाम कटना मतदान सुचीयों को बनाए जाने में एक गंभीर लापरवाही का सूचक है।


सन 1972 से 1977 तक रहे पुर्व अध्यक्ष का नाम भी सुची से हुआ गायब--


अंजड नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद राय सेठ ने बताया कि वे सन 1972 से 1977 तक नगर परिषद (उस समय नगर पालिका) के अध्यक्ष पद पर रहे हैं। अभी तक लोकसभा विधानसभा और नगर परिषद नगर पालिका निर्वाचन में अपना मतदान कर चुके हैं,उनके परिवार के सभी सदस्यों बेटे बहू पोते ओर बहुओं के नाम मतदाता सूची में आए हैं जबकि उनका नाम मतदाता सूची से नदारद है जो कि अधिकारियों की लापरवाही दर्शाता है जब घर-घर मतदाता पर्चियां नगर परिषद के द्वारा बट वाई जा रही थी तब मेरे नाम से मतदान पर्ची नहीं आई तो मैंने नगर परिषद के कर्मचारियों से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि आपका नाम नहीं आया है, बता दें कि वे बीते 40 सालों से एक ही निवास पर रह रहे हैं फिर कैसे नाम कट सकता है उन्होंने बताया कि नगरपालिका निर्वाचन मतदाता सूचियों का प्रकाशन व अन्य प्रक्रिया के बाद ही अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाता है लेकिन इस तरीके से अनेकों लोगों के नाम मतदान में छूटना कहीं ना कहीं जवाबदार अधिकारियों की लापरवाही का प्रदर्शित करता है जिसकी हम कलेक्टर व राज्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करेंगे।


रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार भागीरथ वांखला ने इस मामले में बताया कि- संबंधित पुर्व  नपाध्यक्ष ने उनसे इस मामले में संपर्क किया था, आनलाईन प्रविष्ठि करने के कारण उनकी मृत पत्नी के स्थान पर उनका नाम कटा होगा,नगर परिषद निकाय निर्वाचन में सुचीया जुन जुलाई में बनाई गई थी जो लोकसभा ओर विधानसभा से अलग होती है।अब शेष रहे लोगों को आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन में बनने वाली सुचियों में ही अपना नाम जुड़वाना होगा।

केबीएस टीवी न्यूज चैनल अंजड से चंचलता पाटीदार की रिपोर्ट

 


Post a Comment

0 Comments