समाजसेवी संस्‍था सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्‍थान खरगोन-बड़वानी द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत क्षेत्र में टीबी रोगियों के लिए पोषण-आहार वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है* Social service organization Sushiladevi Umrao Singh Patel Seva Sansthan Khargone-Barwani is running nutrition-diet distribution program for TB patients in the area under the Prime Minister's TB-free India campaign.

 समाजसेवी संस्‍था  सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्‍थान खरगोन-बड़वानी द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत क्षेत्र में टीबी रोगियों के लिए पोषण-आहार वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है

कार्यक्रम के अंतर्गत आज खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्‍द्र पटेल द्वारा खेतिया एवं पानसेमल में व्‍यापारियों, व्‍यवसायिओं एवं आमजनों से टीबी रोगियों के पोषण-आहार वितरण अभियान में सहयोग हेतु आव्‍हान किया गया । श्री पटेल ने चर्चा में कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्‍द्र मेादी जी का लक्ष्‍य है कि 2025 तक राष्‍ट्र को टीबी मुक्‍त बनाना है, यह कार्य समाज के सहयोग से ही संभव है । संस्‍था द्वारा समाज के सहयोग से खरगोन एवं बड़वानी जिले के लगभग 2800 टीबी रोगियों को पोषण-आहार वितरण कर तथा इस रोग के प्रति आमजनों में जागरूकता तथा राष्‍ट्र को टीबी मुक्‍त बनाने की दिशा में कार्य करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है । कार्यक्रम के पश्‍चात खेतिया मंडल के लगभग 20 कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए । खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्‍द्र पटेल द्वारा गमछे पहनाकर उक्‍त कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कर शपथ दिलाई । इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री सचिन चौहान ,मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत,मंडल महामंत्री अतुल निकुम, बालकृष्ण पाटिल, सुनील चौधरी,गोटू जैन,सांसद प्रतिनिधि गोविंद चौधरी, नप उपाध्यक्ष प्रदीप निकुम,वरिष्ठ नेता  कौशिक पटेल,पंडित निकुम, श्याम हरसोला,हेमराज पाटिल,नंदकिशोर चोपड़ा,गणेश पवार,प्रकाश महाले,रघुनाथ बच्छाव,उर्मिलाबेन पटेल,मनोहर महाले,कॉटन व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष अमित मालवीया, दिलीप संचेती, राजेश जैन,गोपी हरसोला, विश्वनाथ चौधरी, देवा सोनिस,गुड्डू सोनी,विनोद बाबा,उमेश पाटिल, साहेबराव पाटिल,किशन पटेल, सुनील सोनी,दीपक भवँर,अंकित चौधरि,अभिनव शार्दुल एवं जिले, मोर्चो के पदाधिकारि कार्यकर्ता पार्षद आदि  उपस्थित रहे।

 *केबीएस टीवी न्यूज़ चैनल खेतिया से हीरालाल जाधव की रिपोर्ट*









Post a Comment

0 Comments